Coronavirus : Covid-19 से बचाव के लिए पुलिसवालों को दिया गया पर्सनल प्रोटेक्शन किट
वाराणसी। सिगरा थाने में बीजेपी के तरफ से सोमवार को सीओ चेतगंज अनिल सिंह की मौजूदगी में इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा, सभी चौकी इंचार्ज और स्टाफ को कोरोना वायरस #Covid19 से बचाव के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट #PPE प्रोवाइड कराया गया। जिले का यह पहला थाना है जहां पुलिसवालों की सुरक्षा के लिए उन्हें पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराया गया है।
विश्व में खौफ
दरअसल, इस वक्त कोरोना वायरस का विश्व में खौफ है। प्रभाव उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है। इन्हीं सब को देखते हुए बीजेपी के नेता गौरव सिंह पिंंचू ने सिगरा थाने में पर्सनल प्रोटेक्शन किट #PPE उपलब्ध कराया। कहा, पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर इस समय रोड पर है। लॉकडाउन #Lockdown में दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। बताया, विचार कर अपनी फर्म आशा इंटरप्राइजेज के जरिए थाना सिगरा के तमाम पुलिसकर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्शन किट प्रदान किया गया ताकि वह सुरक्षित रहकर पब्लिक की सेवा कर सकें।

ये थे मौजूद
इस अवसर पर सीओ अनिल सिंह के साथ इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा, सभी चौकी इंचार्ज, गौरव सिंह पिंचू, महेंद्र सिंह मंटू, प्रशांत सिंह गुड्डू, गौरव कालिया, अमलेश सिंह, सनी सिंह, दीपक रखयानि आदि लोग मौजूद थें।