Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

ADCP के ड्राइवर ने जिला मुख्यालय के गेट पर खड़ी की गाड़ी : SDM के हस्तक्षेप पर वाहन हटाया

Varanasi : ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी इस दिशा में प्रयासरत हैं, लेकिन मंगलवार को जिला मुख्यालय के गेट पर एडीसीपी ममता रानी के ड्राइवर जिला मुख्यालय के दरवाजे पर खाली गाड़ी बैक न करने को लेकर अड़ गया। इस दौरान सामने से आ रहीं एसडीएम मीनाक्षी पांडेय की गाड़ी के ड्राइवर ने उससे बैक करने को कहा तो वह वहीं अड़ गया जिससे थोड़ी देर के लिए वहां भीड़ लग गयी। अंत में जब एसडीएम स्वयं गाड़ी से उतरकर बाहर आयीं तब उसने गाड़ी बैक की। एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल, जिला मुख्यालय पर दोपहर 1 बजे के बाद माल प्रभारी एसडीएम मीनाक्षी पांडेय अपने वाहन से निकलने लगीं तो उसी समय एडीसीपी ममता रानी का ड्राइवर सरकारी वाहन लेकर मुख्यालय के गेट पर पहुंच गया। इसपर एसडीएम की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने उससे बैक करने के लिए कहा, पर वह अड़ गया और एसडीएम की गाड़ी को बैक करने के लिए कहने लगा। इसपर काफी देर तक उसके और एसडीएम के वाहन चालक में बहस भी हुई। इस दौरान एसडीएम मोनाक्षी पांडेय को स्वयं गाड़ी से उतारकर बाहर आना पड़ा और जब उन्होंने उक्त ड्राइवर को डांटा तो उसने गाड़ी बैक की। इस दौरान वीडियो क्लिप बना रहे रिपोर्टर से भी उसने बदसलूकी की।

You cannot copy content of this page