Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

लोहता में लबे रोड मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त, मची खलबली

Varanasi News: सड़क चौड़ीकरण के तहत मंगलवार को लोहता-जंसा मुख्य मांर्ग दर्जनों मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। दोपहर तक 18 मकानों को ढहाया जा चुका था। अन्य मकानों को ढहाये जाने का क्रम जारी रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अफरताफरी की स्थिति रही। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

वाराणसी-भदोही मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव लम्बे समय से रहा। इसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार की सुबह पोकलेन और बुलडोजर लेकर प्रशासनिक अमला पहुंचा। भारी फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों को देख लोग तरह-तरह की आशंकाओं से घिर गये। हालांकि जिन भवनों को ढहाया जाना था उनके मालिकों को पहले से सूचना देकर खाली कराने को कह दिया गया था। बुलडोजर और पोकलेन से भवनों को ढहाने का सिलसिला शुरू हुआ तो भीड़ जुट गयी। समाचार दिये जाने तक 18 भवनों को ढहाया जा चुका था। अभी दो दर्जन और मकानों पर बुलडोजर चलाया जाना है। समाचार दिये जाने तक कार्रवाई जारी रही।

सड़क चौड़ीकरण के तहत लोहता बाजार में दोनों तरफ तीन- चार मीटर की जद में आये भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। मंगलवार को एडीएम प्रोटोकाल बच्चू सिंह, एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे। पोकलेन और बुलडोजर से भवनों को ढहाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई भीड़ जुटने लगी। एहतियात के तौर पर लोहता समेत आसपास के थानों की फोर्स तैनात रही। इस दौरान अप्रिय घटना को टालने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर तैनात रहे। अतिक्रमण की जद में मकानों के साथ ही दर्जनों दुकानें भी आ गई हैं। दो से तीन मंजिले मकानों को अपनी आंखों के सामने टूटते देख भवनस्वामियों के आंखों से आंसू निकल गये।

You cannot copy content of this page