आज न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता : जानिए क्या है वजह, वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का भी आयोजन
Varanasi : दी बनारस बार एसोशिएशन और सेन्ट्रल बार द्वारा न्यायिक अधिकारियों द्वारा मनमानी के विरोध में सभी अधिवक्ता तीन दिन से हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे मनमाने वह पक्षपात पूर्ण रवैया की वजह से सभी अधिवक्ता सर्व सम्मति से बैठक कर हड़ताल पर हैं।सभा में सर्वसम्मति से न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा अपनाये जा रहे मनमाने व पक्षपातपूर्ण रवैये की घोर भर्त्सना की गई। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि व्याप्त अनियमितता एवं व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध समस्त अधिवक्तागण 31 मार्च को सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन
वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र दुबे के असामयिक निधन की वजह से आज कचहरी में पूरे दिन न्यायिक कार्य अधिवक्ताओं द्वारा नहीं किया जायेगा। वहीं आज कचहरी परिसर में सभी अधिवक्तओं द्वारा शोक सभा का आयोजन कर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र दुबे को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखेंगे।