CM Visit in Kashi : आ रहे सरकार, व्यवस्थाओं का जानेंगे हाल
Varanasi : लगभग ढाई महीने बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र आ रहे है। सीएम का इससे पहले बनारस दौरा 14 मार्च को हुआ था। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री बनारस पहुंचेंगे। सीएम का उड़न खटोला पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में अफसरों के साथ विकास योजनाओं पर बैठक करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि व प्रदेश के मंत्री भी शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा स्मार्ट सिटी के कार्यों पर ज्यादा फोकस किया जा सकता है।
इसके बाद सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ धाम, मण्डलीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा कैंट चौकाघाट निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण ओर सकते है। इसको लेकर अफसरों के माथे पर बल पड़ गया है। सीएम करीब 5 घण्टे शहर में रहेंगे।