छेड़खानी की शिकायत के बाद भाई को उठाने का आरोप लगाते हुए युवती ने किया हंगामा, बोली पुलिस गली में दीवार उठाने का है विवाद
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया। शिकायत के बाद भाई को पुलिस द्वारा पकड़ ले जाने की बात कहते हुए उसने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर उसे घर भेजा। पुलिस का कहना है कि मामला गली के विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आरोप है, थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती बुधवार को घर के पास एटीएम से पैसा निकालने गई थी। तीन युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी की। युवती ने विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की। युवती घर पहुंची। पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी। घर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर लौट गई।
युवती ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुरुवार को लंका थाने पर तहरीर दिया। युवती का कहना है कि शुक्रवार को सुबह बीएचयू पुलिस चौकी के तीन सिपाही उसके घर पहुंचे। उसका छोटा भाई बाहर निकला। पुलिसकर्मी उसके भाई को थाने लेकर चले गए। थाने पहुंची युवती हंगामा करने लगी। जांच के बाद उसके भाई को छोड़े जाने की बात कह कर पुलिसवालों ने युवती को घर भेजा।
इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि आरोप लगाने वाली युवती के परिजनों और आरोपियों के बीच गली में दीवार उठाने को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।