250 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर पकड़ में आए : स्टेट नहीं नेशनल लेवल पर काम करता है ईरानी गैंग, सिर्फ शातिर नहीं दुस्साहसी भी हैं ये ठग, भोपाल में रहता है ठगों का मुखिया
Varanasi : कबीरचौरा क्षेत्र में दिनदहाड़े गाजीपुर के कारोबारी से आठ लाख रुपये लूटने वाली ईरानी गैंग के सरगना सहित छह ठगों को पुलिस ने पकड़ लिया। लूट की रकम में से सवा सात लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं। एक SUV और दो बाइक भी बरामद हुई है। गैंग का मास्टर माइंड अबू हैदर भोपाल का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार ठगों का चालान कर दिया है।
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में चार जगहों पर छापा मारकर पुलिस ने बदमाशों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। ईरानी गैंग के कई मॉड्यूल देश में काम कर रहे हैं। नेटवर्क का क्राइम डाटा कलेक्ट कर टीम को भोपाल भेजा जा रहा है। ईरानी गैंग का सरगना अबू हैदर अली लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र का मूल निवासी है। वह मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित इमामबाड़ा के पास संजय नगर कॉलोनी में रहता है।
पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्य इमरान अली निवासी, अजमेर, राजस्थान, मेहंदी हसन हाल पता, मोहल्ला अंसार गंज पिहानी देहात हरदोई, गुलाम जाकिर जाफरी, निवासी भिवाड़ी, थाना शांतिगनर ठाणे, महाराष्ट्र, सैयद अबूथरब अली, नीवासी, चित्तुर, आंध्रप्रदेश और मोहम्मद शाहिद निवासी सिहौर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

अब तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि यह गिरोह पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी-हेराफेरी या लूट करता है। टारगेट की रेकी कर उसके मूवमेंट पर गिरोह लगातार नजर रखता है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लगातार मूवमेंट पर रहता है। किसी एक शहर में दो दिनों से ज्यादा नहीं टिकता। सरगना अबूहैदर का दाहिना हाथ मेंहदी हसन भी मूल रुप से भोपाल का रहने वाला है। इस गैंग के डॉक्यूमेंटेशन के लिए एक टीम को भोपाल भेजा जा रहा है।
क्राइम ब्रांच और चौक थाने की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास से लेकर शहर के बाहर जाने वाले सभी मार्गों के 250 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज और सर्विलांस की मदद से बदमाशों को चिह्नित कर टीम उनके पीछे लगी और तब जाकर उन्हें शुक्रवार की भोर पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि इस गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
याद होगा, गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के निवासी व्यापारी तबरेज अहमद 24 मार्च को वाराणसी में खरीदारी और बकाया का भुगतान करने आए थे। कबीरचौरा इलाके में पियरी-कबीरचौरा मार्ग पर ठगों ने उनकी ऑटो रिक्शा को रुकवाया। चेकिंग के नाम पर तबरेज को थप्पड़ मारते हुए बदमाशों ने उनसे आठ लाख रुपए लूट लिए थे। वारदात के संबंध में चौक थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी।