Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

अमन और चैन की दुआ कर नमाजी घरों को रवाना हुए : वाराणसी में सकुशल संपन्न हुई जुमे की नमाज, Ad. CP सुभाष चंद्र दुबे बोले- फील्ड से लगायत सोशल मीडिया तक हमारी नजर

Varanasi : कानपुर में हुई हिंसा के बाद वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में था। चप्पे-चप्पे पर आला अधिकारी मुस्तैद थे। ज्ञानवापी सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न करा ली गयी है। खुदा की बारगाह में शुक्र का सजदा कर देश में अमन और चैन की दुआ कर नमाजी अपने घरों को रवाना हो गए।

इस दौरान पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त सुभाष दुबे और संतोष सिंह खुद फील्ड में मौजूद थे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग भी की गई। नमाज संपन्न होने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे ने कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुस्तैद है। रूट मार्च रोज किया जा रहा है। जुमे को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता बरती गयी है। ज्ञानवापी और आस-पास के क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई है। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी लगातार पैदल गश्त कर रहे। लगातार जन संवाद किया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए।

उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हम सभी लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत सारे रयूमर्स फैलाये जाते हैं। इस दौरा में बहुत से पत्रकार झोलाछाप डॉक्टर की तरह हो गए हैं। पत्रकार झोला छाप डॉक्टर्स इसलिए होते हैं क्योंकि आज की डेट में जिसका भी फेसबुक अकाउंट है, ट्विट्टर है या यूट्यूब का अकाउंट है वो कथित रूप से पत्रकार बन गया है। उसने किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं की है। संवेदनशील पत्रकार पहले खबरों की जांच करता है उसके बाद प्रसारित करता है। ऐसे में हमारी सोशल मीडिया टीम एक्टिव है और जो लोग शरारती तत्व सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं उनपर कार्रवाई हो रही है।

कहा, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हमेशा चौकस है और सभी के साथ अच्छा व्यहवहार करते हुए शहर की सुरक्षा में मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि ड्रोन हम लगातार उड़ा रहे हैं। ड्रोन उड़ा कर चेक किया गया कि किसी ने अपनी छत पर पत्थर तो नहीं इकट्ठे किये हैं।

You cannot copy content of this page