लोगों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया : पुलिस आयुक्त ने फोर्स के साथ की फूट पेट्रोलिंग, दर्जनभर तस्वीरों में देखें वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी
Varanasi : शासनादेश पर लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने दशाश्वमेध क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले जगहों और गंगा घाटों पर रविवार को पुलिस टीम के साथ फूट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात कर फीडबैक भी लिया।












CP ए. सतीश गणेश ने बताया कि लोगों में भयमुक्त मौहाल बनाने और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से हमने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, दशाश्वमेध घाट पर फूट पेट्रोलिंग किया। जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना लाई जा सके। वे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। बताया कि हमने गश्त के दौरान लोगों से बातचीत भी की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया।
