एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर : झगड़े में महिलाओं सहित नौ जख्मी
Varanasi : मिर्जामुराद के करधना गांव में रविवार को दो पक्षों में दो दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मार हो गई। एक पक्ष के देवनाथ भारती (57) का सिर फट गया व विजय भारती (25) घायल गए।
दूसरे पक्ष से राहुल कुमार (24), पंकज कुमार (30), किशन कुमार (23), इल्लाह कुमार (17), गोलू कुमार (16), जय राम भारती (57), कलावती देवी (56) को चोट आई।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने सभी का इलाज करवाया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।