Agnipath Scheme Protest Update : रेलवे स्टेशन पहुंचे पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश, बोले- विरोध जताने वाले पहले सच जानें, बच्चों को समझाया जा रहा है
Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन पर युवकों द्वारा की गऊ तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने मौके का मुआयना किया। मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थिति बेकाबू नहीं रही है। ये हमारे ही बच्चे हैं, जिन्हें समझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि नहीं समझे तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।
CP ने कहा कि स्थिति बेकाबू नहीं हुई है। कुछ चुनिंदा हमारे ही ये बच्चे हैं। ये बाहर के बच्चे नहीं हैं। इनको समझाने की जरूरत थी। इनको यह भी समझाया जा रहा है कि सरकार की नीति इसमें सिर्फ तीन परसेंट अग्निवीर और बाकी 97 परसेंट ट्रेडिशनल ही जॉब है लॉन्ग टर्म की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रांतियां जो सोशल मीडिया पर फैली हैं आप के माध्यम से ये कहना चाहूंगा कि लोग इसकी नीति समझें और सड़क पर न उतरें। शांति बनाने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।