Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

Agnipath Scheme Protest Update : Varanasi में पुलिस का सख्त पहरा, बसों की चेकिंग की गई, रेलवे स्टेशन पर मुस्तैदी, जगह-जगह फोर्स तैनात

Varanasi : सेना भर्ती योजना के खिलाफ चल रहे विरोध को देखते हुए वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड में हैं। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार गश्त और वाराणसी आने वाली बसों की चेकिंग कर रही है। साथ ही युवाओं और सेना भर्ती की तैयारी करने वालों को अफवाहों में न आने की हिदायत भी दे रही है।

सिंधौरा पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को समझाया कि ऐसे युवा जो आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, सशस्त्र सेवाओं की तैयारी में लगे हैं वे बिना पूरी जानकारी के और किसी के बहकावे में आकर शासन की योजना विशेष अग्निपथ योजना का हिंसक विरोध करने में अपना भविष्य अपने ही हाथों से ना खराब करें।

रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी के पास वाराणसी जाने वाली रोड पर गैर जनपद से वाराणसी में आने वाली बसों की चेकिंग की गई। राजातालब पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में बसों में चेकिंग अभियान चलाया। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को समझाया कि उपद्रवियों की बातों में आकर अपना भविष्य न खराब करें।

कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन और रोडवेज के पास चौकसी बढ़ा दी गई है। भेलूपुर, लंका और चितईपुर इलाके में जगह-जगह फोर्स तैनात किया गया है। भेलूपुर इलाके में पीएमओ कार्यालय के बाहर, दुर्गाकुंड इलाके में लंका-रवींद्रपुरी मार्ग, महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी लगातार चक्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

You cannot copy content of this page