कृषि संकाय का जलवा बरकरार : यूपी कॉलेज के 20 से अधिक छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित
Varanasi : उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय वाराणसी के कृषि संकाय से कृषि स्नातक की पढ़ाई करने वाले 20 से अधिक छात्र-छात्राओं का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि सेवा के अंतर्गत वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रांतीय कृषि सेवा के अंतर्गत जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र और वरिष्ठ तकनीकी सहायक के 564 पदों के लिए दिसंबर 2020 में आवेदन मांगा था।
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए पहली बार अलग से कृषि सेवा के अंतर्गत विज्ञापन जारी किया था, इसके पहले इन पदों की भर्ती सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के माध्यम से की जाती थी। वरिष्ठ तकनीकी सहायक का चयन दो चरणों में प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा द्वारा किया गया है।
यूपी कालेज से विभिन्न सत्रों में कृषि स्नातक की पढ़ाई कर चुके 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। सफल छात्रों में दीपक कुमार जयसवाल, राणा प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, तेजबल सिंह, आनंद सिंह, प्रभात सिंह, अमित पांडेय, अजय कुमार, सुशील कुमार, निशिकांत मौर्या, पवन मौर्या, रूपेश सिंह, आकांक्षा मिश्रा, श्रेया अवस्थी, सनीष कुमार व राहुल आदि हैं। छात्रों की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, कृषि संकाय प्रमुख डॉक्टर आनंद कुमार सिंह और संकाय के सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी है।
