Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से विमान यात्री की मौत : दो दिन पूर्व वाराणसी दर्शन-पूजन करने आया था

Varanasi : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक विमान यात्री अपने परिजनों के साथ वापस चेन्नई जाने के लिए पहुंचा था। यात्री जैसे ही टर्मिनल भवन में पहुंचा तभी यात्री की तबियत अचानक विगड़ने लगी, और यात्री के मुंह से झाग निकलने लगा। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा तत्काल यात्री को सीपीआर दिया।लेकिन यात्री के तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। कर्मियों ने तत्काल यात्री को एमआई रूम में लेकर चले गये लेकिन मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

यात्री सेंथिलकुम वेल्लीराज (38) चेन्नई से अपने परिजनो के साथ दो दिन पहले काशी में दर्शन पूजन करने के लिये पहुंचे थे। दर्शन पूजन के बाद वापस इंडिगो विमान से जाने के लिये एयरपोर्ट पर सुबह पहुंचा। टर्मिनल भवन में पहुंचते ही यात्री की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और यात्री वही बेहोश हो गीर गया। यात्री की तवियत देख अन्य यात्री सहम गये।एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा के अभाव को लेकर यात्री के परिजन एयरपोर्ट प्रशासन को कोसते नजर आये। इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया की एम्बुलेंस का चालक शौच के लिए चला गया था। तत्काल यात्री को एयरलाइन्स कर्मियों द्वारा अपने निजी वाहन से चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरो ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।

You cannot copy content of this page