DM की अध्यक्षता में हुई विमान क्षेत्र समिति की बैठक, दिए ये आवश्यक दिशा निर्देश
Varanasi News : जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय विमानतल के सभागार में विमान क्षेत्र समिति के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहरी परिधि विशेष कर मंगारी क्षेत्र की सड़क निर्माण के सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी/एसडीएम को भूमि की उपलब्धता की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल विमानतल के समीप एनएच 56 के निकट हेलीपैड के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर नवीन सूची जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को भाषा वैज्ञानिक के लिए बीएचयू के भाषा विज्ञान विभाग से सम्पर्क कर विभिन्न भाषा वैज्ञानिक की सूची मंगाने का निर्देश दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि एनएच-56 पर विमान के एप्रोच मार्ग पर वाहन अथवा व्यक्ति के आ जाने से बाधा उत्पन्न होती है। जिसपर जिलाधिकारी ने एसीपी पिण्डरा को 112 की पेट्रोलिंग तथा वाराणसीi विकास प्राधिकरण के द्वारा बाउंड्री वॉल को सुदृढ़ीकरण कराये जाने का निर्देश दिया। विमानतल पर चाक-चौबंद सुरक्षा, आसपास ऊंचे पेड़ों की कटाई, कैटल कैचर से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

