Varanasi 

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मिर्जापुर रहे अजय कुमार सिंह बनारस के नए Asp crime, इन अफसरों का भी Varanasi से तबादला

Varanasi : प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 69 अधिकारियों का तबादला किया। जारी किए गए तबादला सूची के मुताबिक, वीरेंद्र कुमार यादव एएसपी आपरेशन चंदौली से उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद एएसपी क्राइम बनारस से एएसपी अपराध इटावा, अजय कुमार सिंह एएसपी आपरेशन मिर्जापुर से एएसपी क्राइम वाराणसी बनाए गए हैं।

हाल ही में बनारस एसपी सिटी के पद से ट्रांसफर होने के बाद एएसपी पू्र्वी हरदोई का काम देखने वाले दिनेश कुमार सिंह को एएसपी प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक एएसपी पावर कारपोरेशन वाराणसी के पद पर तैनात रहे कपिल देव सिंह को एएसपी पश्चिमी हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है।

एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी रहे लल्लन प्रसाद को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है। एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी के पद पर तैनात रहीं निहारिका शर्मा को उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादला सूची में 69 अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों का नाम है।

You cannot copy content of this page