Breaking Crime Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आकांक्षा दुबे हत्या या आत्महत्या ? : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज, सिर्फ गर्दन नहीं इस जगह भी लगी है चोट, अब क्या कहती है पुलिस की थ्योरी

Varanasi : आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से खबरों का बाजार गर्म है। हर दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। वहीं अब आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है। जिसके बाद से आकांक्षा के मौत की गुत्थी और उलझ गयी है। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काज ऑफ डेथ हैंगिग आकांक्षा की मौत का कारण बताया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने आकांक्षा की कलाई पर चोट की बात भी लिखी। ।

बता दें कि आकांक्षा दुबे का 27 मार्च को शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किया गया था। जो नरपतपुर सीएचएल के एमडी डॉक्टर प्रशांत सिंह ने यूपीएचसी माधोपुर के डॉक्टर अलोक प्रकाश की मौजूदगी में किया था। वहीं पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गयी है और आकांक्षा का विसरा सुरक्षित रखा गया है। गौरतलब है कि पीएम रिपोर्ट में यह साफ कर दिया गया है की आकांक्षा ने शराब नहीं पी थी। आकांक्षा के पेट में शराब नहीं मिली है।

वहीँ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की रिपोर्ट में शरीर में अन्य चोट के निशान के बारे में लिखा है कि कलाई पर इंजरी है। उधर आकांक्षा की मां की माने तो आकांक्षा का हाथ छिला हुआ था। ऐसे में आकांक्षा की मां इसे आत्महत्या नहीं हत्या बता रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस सही से कार्रवाई नहीं कर रही है। बहरहाल आकांक्षा की मौत की मिस्ट्री दिनों दिन उलझती जा रही है। वहीं आकांक्षा की मां और उनके वकील सीबीआई की मांग कर रहे हैं जिससे की सच सभी के सामने आ सके।

You cannot copy content of this page