Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात
Varanasi : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी दिनों दिन उलझती नजर आ रही है। जहां एक ओर मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं आरोप का दौर भी जारी है। एकबार फिर आकांक्षा की मां मधु दुबे का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते दिख रही हैं कि समर सिंह को सपा का संरक्षण मिला है जिसके वजह से अब तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है और वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बता दें कि गुरुवार को मधु दुबे का एक और वीडियो सामने आया है।जिसमें उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है की समर सिंह कोसपा सपा का संरक्षण मिल रहा है। इसीलिए न्याय नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है की बुधवार को आकांक्षा की पीएम रिपोर्ट को लेकर एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से कई गंभीर सवाल पूछे थे। जिसको उन्होंने मेडिकल एक्सपर्ट से सलाह लेकर उन सवालों को तैयार किया था।
सबसे बड़ी बात ये है कि जिस दिन आकांक्षा बर्थडे पार्टी में गयी थीं उस पार्टी में सिर्फ 3 लोग थे। वहीं खाने पीने का तीन लोगों में ही 11 हजार रुपये का बिल भी आया था। लेकिन आकांक्षा की पीएम रिपोर्ट में उनके पेट में खाना नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया था कि आकांक्षा ने शराब पी थी मगर पीएम रिपोर्ट में इसका भी कहीं जिक्र नहीं है।