Akanksha Dubey Suicide : आखिरी बार कुछ ऐसे दिखी थीं आकांक्षा, सामने आया चौंकाने वाला CCTV फुटेज
Varanasi : वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में सोमेंद्र होटल के कमरे में अकांक्षा ने सुसाइड कर लिया था। वहीं आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में लगातार हो रहे खुलासे के बीच चौंकाने वाला सनसनीखेज सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में आकांक्षा दुबे आखिरी बार दिखी थीं। ये फुटेज घटना वाले दिन देर रात लगभग 2 बजे की है। जब आकांक्षा दुबे को उसका मित्र संदीप सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर आकांक्षा को उसके कमरे तक छोड़ने आया था। छोड़ने के बाद लगभग 17 मिनट तक संदीप आकांक्षा के कमरे में रुका था।

बता दें कि खुदकुशी से ठीक पहले आकांक्षा देर रात लगभग 1.50 बजे आखिरी बार ब्लू जीन्स और काले रंग के टॉप में होटल के बाहर नजर आई थी। इस दौरान उनके साथ संदीप नाम का एक युवक भी दिखा था। होटल के सीसीटीवी फुटेज से आकांक्षा की यह अंतिम तस्वीर अब सामने आई है। जो तेजी से वायरल हो रही है।

हालांकि पुलिस के मुताबिक, संदीप नाम का यह शख्स आकांक्षा दुबे को बर्थडे पार्टी के बाद होटल छोड़ने आया था। इस दौरान होटल के कमरे में संदीप आकांक्षा के साथ लगभग 17 मिनट तक रुका था। वहीं, यह सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद अब आकांक्षा की मां मधु दुबे सवाल उठा रही हैं कि आखिर पुलिस ने संदीप को क्यों छोड़ दिया।

गौरतलब है कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। आकांक्षा दुबे का शव पंखे पर दुपट्टे से लगाये गए फंदे से लटकता पाया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (सारनाथ) ज्ञान प्रकाश राय ने रविवार को कहा था कि आकांक्षा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है।
बता दें कि भदोही जिले की रहने वाली आकांक्षा एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आयी थीं और सारनाथ थानाक्षेत्र के एक होटल में ठहरी थीं। रविवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं तो साथियों के कहने पर होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाभी से उसके कमरे का गेट खोला। जहां आकांक्षा मृत पायी गयी थी।