Akanksha Dubey Suicide Case : Tik Tok से शुरू हुआ आकांक्षा का सफर श्मशान में खत्म, भोजपुरी एक्ट्रेस की मौत पर आरोप जिंदा, परिजनों ने लाडली को दी नम आंखों से विदाई
Varanasi : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का देर शाम अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ। लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे के बीच सोमवार को वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए।
जिसमें अभिनेत्री को टॉर्चर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले में सारनाथ थाने में समर सिंह और उसके भाई दर्ज पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में रविवार की सुबह आकांक्षा की डेड बॉडी फंदे से लटकती हुई मिली थी। पुलिस ने आकांक्षा के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था और हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच में जुट गयी थी।
सुबह आकांक्षा दुबे का परिवार मुंबई से वाराणसी पहुंचा जिसके बाद आकांक्षा के शव का डॉक्टर के स्पेशल टीम की निगरानी में पोस्मार्टम किया गया।
पोस्मार्टम के बाद देर शाम डेड बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी गई। जिसके बाद रात लगभग 8 बजे मणिकर्णिका घाट पर आकांक्षा दुबे का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान घाट पर मां सहित पूरे परिजनों ने नम आंखों से अपनी लाड़ली को अंतिम विदाई दी। लोगों का कहना था कि टिक टॉक से शुरू हुआ सफर श्मशान में खत्म हुआ।