Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Akanksha Dubey Suicide : आरोपी समर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, संजय सिंह की तलाश जारी

Varanasi : वाराणसी कमिश्नरेट ने गुरुवार को आरोपी समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ NBW जारी करने के बाद ही वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम ने गाजियाबाद के चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि की दूसरा आरोपी संजय सिंह अभी फरार है। वहीं, समर सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी में टीम जुटी हुयी है।

मिली जानकारी के अनुसार सर्विलांस टीम बनारस और सारनाथ टीम ने आरोपी समर सिंह को गाजियाबाद के चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया है। अब जल्द ही आकांक्षा दुबे की मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है।

बता दें कि आकांक्षा दुबे वाराणसी में शूटिंग के सिलसिले से आयीं थीं। 25 मार्च की रात में महमूरगंज इलाके में एक होटल में अपने दंपति मित्र के साथ पार्टी करके लौटीं आकांक्षा को लेकर संदीप सिंह नामक व्यक्ति होटल पहुंचा था। उसके जाने के बाद आकांक्षा इनस्टाग्राम पर लाइव आयीं थी और उसके अगले दिन उनका शव पंखे से लटकता हुआ उनके कमरे में मिला था।

You cannot copy content of this page