Akanksha Suicide Case : 5 दिन की पूछताछ में समर ने खोले कई राज, पुलिस को अब आरोपी के लैपटॉप की तलाश
Varanasi : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी समर सिंह से पांच दिन में कई सवाल पूछे। इस दौरान समर ने कई राज पुलिस के सामने खोलें। जिसमें पुलिस के हाथ बैंक खातों की डिटेल, संपत्तियों और कमाई की जानकारी के साथ ही फिल्मों के फाइनेंसर के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। वहीं अब पुलिस समर सिंह की लैपटॉप की तलाश में जुट गयी है।
इसके पहले पुलिस ने समर सिंह के निशानदेही पर लखनऊ स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग से समर की SUV कार और उसके मोबाइल को अपने कब्जे में ले ली है। इस दौरान पुलिस को एक बैग में कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत में आरोपी समर सिंह से पूछताछ के लिए पुलिस को 13 अप्रैल सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल शाम पांच बजे तक की रिमांड मिली थी। वहीं रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने सोमवार को जिला कारागार भेज दिया। वहीं पांच दिन की पूछताछ में आकांक्षा और समर के रिश्तों के अलावा लाखों के लेन-देन का पुलिस को पता चला है। इस दौरान कई बार समर सिंह पुलिस के आगे रोता, गिड़गिड़ाता रहा और अपने को बेकसूर बताता रहा। अब पुलिस दूसरे आरोपी संजय सिंह से भी पूछताछ करेगी। संजय से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड बनवाएगी और दोनों के जवाब को जांचेगी।
वहीं रिमांड पर पूछताछ के दौरान समर ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को वह गोरखपुर के एक कार्यक्रम में गया था। 26 को वाराणसी से उसकी फ्लाइट थी, जिससे उसे मुंबई जाना था। आकांक्षा की मौत की खबर से वो दर गया था। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इस दौरान वो एक्सप्रेस-वे से लखनऊ चला गया और फिर वहां से गाजियाबाद पहुंच गया। उसने बताया कि आकांक्षा को 25 मार्च की रात दो बार काल किया था लेकिन आवाज साफ नहीं आने पर चंद सेकेंड में काल कट गई। हालांकि इसके बाद आकांक्षा लाइव आई और फिर सुबह उसकी मौत की खबर मिली।