टमाटर बेचने के लिए बाउंसर लगाने वाले सपा नेता को अखिलेश का तोहफा, बनाया गया सयुस का प्रदेश महासचिव
Varanasi News: वाराणसी में पिछले महीने टमाटर बेचने के लिए बाउंसर तैनात करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा तोहफा दिया गया है। सपा नेता अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। अजय फौजी को समाजवादी पार्टी युवजन सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए प्रदेश महासचिव नामित किए जाने पर अजय फौजी के जानने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर स्थित अजय फौजी के घर भी जश्न मनाया जा रहा है।

याद हो कि बीते महीने लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी द्वारा टमाटर की एक दुकान पर बाउंसर तैनात किए गए थे। अजय द्वारा टमाटर की दुकान पर बाउंसर तैनात कर टमाटर की बढ़ती महंगाई का विरोध किया गया था। इतना ही नहीं बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने का वीडियो वायरल हुआ तो इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। देखते ही देखते यह वीडियो सैकड़ो लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया और बाउंसर रख कर सब्जी बेचने के मामले को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गंभीरता से लिया।

पुलिस द्वारा उसी दिन सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया था। सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को हिरासत में लिए जाने के अलावा पुलिस द्वारा सपा नेता की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई लेकिन वह फरार हो गया था। उसके बाद उसी दिन रात में सब्जी विक्रेता और उसके बेटे को छुड़ाने के लिए सफाई लंका थाने पर पहुंच गए थे और जमकर बवाल काटे थे। बाद में पुलिस ने अजय फौजी को भी गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करके अजय फौजी को हवालात में डाला गया। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में अजय फौजी जमानत पर जेल से छूटा है। उसके बाद सपा प्रमुख द्वारा अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाया गया है।