Holi को लेकर अलर्ट : ACP ने लोगों के साथ की मीटिंग, माहौल खराब करने वालों पर शख्त कार्रवाई की ताकीद
Varanasi : जैतपुरा थाने में 6 मार्च को होलिका दहन कराने को लेकर एसीपी चेतगंज और इंस्पेक्टर जैतपुरा की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में होलिका दहन करने वाली कमेटियों को बताया गया कि आगामी 6 मार्च को ही होलिका में आग लगेगी और 7 मार्च को होली मनाई जाएगी। वहीं, होली के दिन पड़ रहे शब-ए-बरात को लेकर भी मुस्लिम पक्ष के लोगों से बात हुई। प्रशासन ने कहा कि रंग खेलने के बाद शब-ए-बरात का आयोजन किया जायेगा। विवादित स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

