Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Income से ज्यादा Expense का आरोप : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तकनीकी निदेशक पर केस

Varanasi : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है। भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनात निदेशक पृथ्वी पाल सिंह के खिलाफ गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक सतर्कता चंद्रभूषण प्रजापति की तहरीर पर चितईपुर थाने में FIR दर्ज हुआ है। निदेशक पृथ्वी पाल सिंह के खिलाफ यूपी पावर कारपोरेशन लखनऊ में शिकायत पत्र देकर जांच की मांग उठी थी।

जांच कराने के बाद पता चला कि पृथ्वी पाल की सैलरी जून 1986 से जून 2022 तक कुल 4 करोड़, 62 लाख 82 हजार 776 रुपए बनी थी। जबकि, निदेशक ने अपना पर्सनल खर्च कुल 5 करोड़ 60 लाख 62 हजार 667 रुपए से ज्यादा का दिखाया था। इन पर जरूरत से 21% ज्यादा आय अर्जित करने का आरोप लगा है। यानी कि उनकी कमाई से यह करीब 97, 79 हजार 891 रुपए ज्यादा मिला। निदेशक बाकी के पैसे का हिसाब-किताब नहीं दे पाए। चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि जांच में पता चला कि इनकम से ज्यादा एक्सपेंस किया गया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बिजली विभाग में 37 साल नौकरी की है। पृथ्वीपाल सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अफसरों में हड़कम्प मच गया है। 

You cannot copy content of this page