Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सिगरेट न देने पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप : तीन के खिलाफ थाने में तहरीर, पुलिस ने कायम किया मुकदमा

Varanasi : महिला दुकानदार ने सिगरेट न देने पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिवपुर थाने पर तहरीर दी। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉ. संतोष, शनी और सुभाष के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। आरोप के मुताबिक, रविवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे तीनों दुकान पर पहुंचे। सिगरेट मांगा। महिला दुकानदार ने जब सिगरेट नहीं होने की बात कही तो तीनों ने उसके साथ मारपीट और छेड़खानी की। महिला ने प्रकरण की जानकारी पति को दी। आरोप है, पति ने जब जानकारी मांगा तो सुभाष ने उसे भी पीटा। सादे कागज पर दस्तखत करा कराकर उसे भगा दिया। महिला ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

You cannot copy content of this page