टेंट सिटी में शराब पार्टी और बार बालाओं के डांस का आरोप : कांग्रेस नेताओं ने थाने पर सौंपा पत्रक, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Varanasi : गंगा किनारे बनी टेंट सिटी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने रामनगर थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार को बार बालाओं का डांस, शराब परोसने आदि मामलो की जांच और कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाने पर पहुंचा।
गौरतलब है कि पर्यटन के बढ़ावा देने के लिए 13 जनवरी को सीएम योगी की वाराणसी में मौजूदगी के दौरान पीएम मोदी ने टेंट सिटी का शुभारंभ किया था। लग्जरी सुविधाओं वाली टेंट सिटी में अलग-अलग रेट के चार तरह के कमरे बनाए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी और शादी के लिए भी अब बुकिंग हो रही है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की अध्यात्म, तीर्थ, आस्था, संस्कृति के शहर काशी में मां गंगा के पावन तट पर टेंट सिटी के नाम पर अय्याशी का अड्डा खोल दिया गया है। बार बालाओ का डांस कराना औऱ शराब परोसना अशोभनीय और निंदनीय कृत्य है।

भाजपा काशी से काशी की संस्कृति को नष्ट कर रही है। सोमवार को एक सीमेंट कम्पनी के बैनर तले अश्लीलता की हदें पार की गईं। अश्लील गाने पर विदेशी डांसरों को बुलाकर डांस कराना, शराब की बोतलें मिलना इस प्रकार का कुकृत्य काशी की मर्यादा पर कलंक है। राघवेंद्र ने कहा कि 6 मार्च को हम लोगों को सोशल मीडिया आदि के माध्यम से टेंट सिटी का ऐसा वीडियो देखने को मिला जिसमें विदेश लड़कियों और शराब-बियर की बोतलें देखने को मिलीं। कहा कि टेंट सिटी का शुभारंभ पर कहा गया था कि यहां पर काशी की आस्था का ध्यान रखा जाएगा। राघवेंद्र ने कहा कि हम भाजपा शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रकरण की पूर्ण रूप से जांच हो व दोषियों पर कार्यवाही हो। कांग्रेस नेता अजय राय ने जिला प्रशासन से मांग की कि वहां के सीसीटीवी के फुटेज निकाले जाए और जिन लोगों ने भी यह कुकृत्य किया है, उन पर कार्रवाई हो। इस तरह के कार्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिनिमण्डल में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,राजेन्द्र गुप्ता,शमसाद पप्पू,विकास कौण्डिल्य,रोहित दुबे,चंचल शर्मा,ओमशंकर शुक्ला एवं अन्य कांग्रेसी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।