शोध प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का आरोप: अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे BHU हिंदी विभाग के छात्र, बोले- दांव पर है छात्रों का सुनहरा भविष्य
Varanasi : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर है। छात्रों का आरोप है कि जुलाई-2022 बैच के शोध प्रक्रिया में धांधली की गई। छात्रों का कहना है कि फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और उसके आधार पर हो रहे प्रवेश निरस्तीकरण के विरोध में हम धरने पर है।

गौरतलब है कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा शोध प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर जारी करके प्रवेश करने का आदेश विभाग को दिया था। अब फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के दखल के बाद वही परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी पर दिया जा रहा है जिससे कई छात्रों का प्रवेश निरस्त होने की संभावना है। छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा उन्हें सूचना दी गई है कि पांच छात्रों के प्रवेश निरस्तीकरण संबंधी सूचना विभाग को दे दी गई है और यह संशोधित परिणाम जिससे छात्रों का पूरा भविष्य दांव पर लग गया है। उनका शैक्षणिक सत्र बर्बाद होने के कगार पर है। इस अन्यायपूर्ण निर्णय के विरोध में हम लोग धरने पर बैठे हुए हैं। हम चाहते हैं कि हमारी शोध प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और 6 महीनों के बाद हो रहे इस अन्यायपूर्ण निर्णय को वापस लिया जाए। प्रशासन की गलतियों की सजा हम विश्वविद्यालय के पंजीकृत शोध छात्र किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। खबर लिखे जाने तक छात्र अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं।