Breaking Health Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा- पहली बार इतनी जल्दी पहुंचा : ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर मरीजों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नौ मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल

Varanasi : BHU IMS से एयरपोर्ट तक कई बार ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीजों की जान बचा चुकी वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया। मरीज की जान बचाई। ट्रैफिक पुलिस ने एक अस्पताल से सुंदर लाल अस्पताल बीएचयू में मरीज को शिफ्ट करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया। मरीज को नौ मिनट में अस्पताल पहुंचाया।

ट्रैफिक पुलिस वाराणसी कमिश्नरेट ने इस ग्रीन कॉरिडोर को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि भविष्य में यदि किसी को आपत स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर की आवश्यकता पड़ती है तो ट्रैफिक पुलिस हमेशा तत्पर है।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को सरहानीय कार्य किया जब कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस से प्राइवेट अस्पताल वालों ने संपर्क किया और ग्रीन कॉरिडोर की गुहार लगायी। तुरंत ट्रैफिक पुलिस लाइन से वायरलेस घनघना उठा। सभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया।

ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर स्कार्ट वाहन लेकर फौरन हॉस्पिटल पहुंचे। एम्बुलेंस में मरीज को शिफ्ट करने के साथ आगे के चौराहों को वायरलेस के माध्यम से अलर्ट करते हुए नौ मिनट के अंदर पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लहरतारा पुल, लहरतारा चौराहा, मंडुआडीह चौराहा, बीएलडब्लू होते हुए सर सुन्दर लाल अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने पर एम्बुलेंस ड्राइवर विवेक ने कहा कि बहुत से मरीजों को लेकर आया-गया हूं पर पहली बार इतनी जल्दी पांडेयपुर से बीएचयू पहुंचा।

You cannot copy content of this page