Lockdown के बीच युवक लेकर टहल रहा था नशीला पाउडर, चढ़ा पुलिस के हत्थे
Varanasi : लॉकडाउन के बीच युवक नशीला पाउडर लेकर टहल रहा था। दशाश्वमेध पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में खुद को दशाश्वमेध थाना क्षेत्र निवासी बताया।
दरअसल, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा गुरुवार को थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच बांसफाटक हौज कटोरा स्थित पुरषोत्तम मंदिर के पास संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पाउडर मिला।
कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम दीपक शर्मा निवासी गणेश महाल (दशाश्वमेध) बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के पास से 280 ग्राम नशीला पाउडर मिला है। पकड़े गए अभियुक्त का पुलिस चालान कर रही है।