पिता की डांट से नाराज इकलौते बेटे ने खाया जहर, अस्पताल में मौत
Abhishek Tripathi
Varanasi News : मिर्जामुराद के चक्रपानपुर गांव (मिर्जामुराद) में बुधवार को पिता के डाट से नाराज बेटे ने बाजार से जहर लाकर खाकर जान दे दिया।जानकारी के अनुसार चक्रपानपुर गांव निवासी सिद्धनाथ सिंह के इकलौते बेटे विनीत सिंह उम्र (28) वर्ष क़िस्त पर बाइक लिया था। किस्त जमा करने के लिये पिता सिद्धनाथ से पैसा मांग रहा था पिता ने पैसा देने से मना कर दिया तो गुस्से में आये विनीत ने बाजार से जहर लाकर घर जाने के बाद कमरे जहर खा लिया।
पति को अचेत देख पत्नी नेहा चिल्लाते हुए सूचना घर में मौजूद परिजनों को दी युवक को इलाज के लिए परिजन रोहनिया के लठिया बाइपास स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में गम्भीर अवस्था में भर्ती करवाया। जहां गुरुवार को तड़के इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
परिजनों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक को एक पुत्र अक्षत सिंह उम्र (6) वर्ष व 7 माह का वीर सिंह दूसरा पुत्र बताया गया।मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी नेहा सिंह व मां किरण सिंह सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा है।वही इकलौते पुत्र के मौत से पिता भी खुद को कोसते रहे।मृतक घर पर रहकर खेती बारी देखता था।