Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

परिजनों की डांट से नाराज युवती मालवीय ब्रिज से कूदने पहुंची : RPF के जवानों और स्थानीय लोगों ने बचाई जान

Varanasi : वाराणसी के राजघाट स्थित मालवीय ब्रिज पर एक युवती होली के दिन आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई। मालवीय ब्रिज के गार्डर पर पहुंची युवती को जाता देख रेलवे पुलिस फोर्स ( RPF) के जवान ने अपनी टीम और नाविकों को सूचना दी। सूचना मिलने पर RPF के अन्य जवान और नाविकों ने तत्परता दिखाया। एक तरफ युवती के द्वारा पुल से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने की नियत को भांप RPF के जवान गार्डर पर पहुंचा, दूसरी तरफ गंगा में नाविक भी एलर्ट दिखे। जिससे युवती के गंगा में छलांग लगाने पर तुरंत बचाया जा सके। RPF के जवान व स्थानीय लोगों ने युवती का रेस्क्यू कर काशी स्टेशन पर लाया। युवती का रेस्क्यू कर काशी स्टेशन पर लाकर पूछताछ में पता चला कि युवती रंग खेलने को लेकर पड़ी डांट से नाराज होकर मालवीय ब्रिज पर जा पहुंची थी।

युवती ने जवानों को अपने परिजनों का पता बताया, लेकिन नंबर नही दिया। RPF के जवानों ने चंदौली जिले का पता मिलने के बाद अलीनगर पुलिस से संपर्क कर 19 वर्षीय युवती का सारा प्रकरण बताया। अलीनगर थाने की पुलिस ने 112 पर लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त होने की बात कही। पुलिस ने युवती के परिजनों को युवती के मिलने की सूचना दी। युवती की मां और बहन काशी स्टेशन पहुंची। युवती को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, वही युवती के परिजनों ने RPF के जवानों का आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page