Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आक्रोशित लोगों ने काम रुकवाया : पेयजलापूर्ति की पाइप फटने से त्रस्त हैं लोग

Sanjay Singh

Varanasi : लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी द्वारा पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन टूट जाने से परेशान मंडुवाडीह क्षेत्र के ककरमत्ता गांव के दर्जनों लोगों ने लोकनिर्माण विभाग का काम रुकवा दिया। आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान 13 से 18 फरवरी तक कार्यदायी संस्था के द्वारा पेयजलापूर्ति की पाइप 11 बार टूटी है जिससे गांव के लोग पेयजल के लिए तरस गए हैं। गांव वालों का आरोप है कि एक बार दिन में पाइप लाइन बनने के बाद फिर रात्रि में पाइप लाइन जेसीबी से दोबारा टूट जाती है जिससे लोगों को पेयजलापूर्ति के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। पूर्व प्रधानपति एवं कांग्रेस नेता वकील अहमद अंसारी ने बताया कि बार बार कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर से इस बारे में कहा गया लेकिन उनलोगों के द्वारा कार्य मे लगातार लापरवाही से पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन तोड़ दे रहें और सीमेंटेड पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइप डाल रहें।

आरोप है कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण उत्तरी ककरमत्ता व दक्षिणी ककरमत्ता के लगभग 15 हजार निवासियों को पानी नहीं मिल पा रहा। गांव वालो की मांग है कि उनकी समस्या को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग यहां पर मैनुअल कार्य कराये जिससे की आम लोगों को पानी की असुविधा न हो। इस दौरान मौजूद लोगों में वकील अहमद, गंगा शंकर वर्मा, रविशंकर राय,सुरेंद्र वर्मा, मोहम्मद सलीम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page