नाराज छात्रों ने पिंडदान किया: हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की कर रहे मांग
Varanasi : छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गुरूवार को भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। परिसर में छात्र नेताओं के एक गुट ने कालेज प्रशासन का प्रतीक रूप से पिंडदान कर नाराजगी जताई। इसके बाद तत्काल चुनाव तिथि घोषित करने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि उनकी मांग जब तक पूरी नही होती आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। इसके पहले बुधवार को छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन की प्रतीक रूप से शवयात्रा निकाली थी। छात्रों ने आरोप लगया है कि महाविद्यालय प्रशासन ने हमे नोटिस भेजकर डराने का भी प्रयास किया है। इसलिए आज 11वें दिन हमने महाविद्यालय प्रशासन का पिंडदान कर उनकी बुद्धि शुध्दि की कामना की है। उन्हें यह भी बताने का प्रयास किया है कि हम छात्र डरने वाले नही है। हम अपनी मांग पर कायम हैं।