Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव : बोले निदेशक राकेश – सिर्फ कल्पना करने से नहीं मिलती सफलता

Varanasi : चंदन नगर करौंदी में राइजिंग बड केयर एकेडमी का 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया विधायक सुनील पटेल शामिल रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्जलित कर किया गया। वार्षिकोत्सव में डॉ. जेपी लाल (साइंटिस्ट) उत्तर प्रदेश सरकार, भी मौजूद थे। उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे इसी तरह हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे। इस दौरान बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम जैसे- शिव तांडव, महिषासुर मर्दनी, कराटे, गणेश वंदना आदि प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नहीं मिल सकती उन सफलताओं को पूरा करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। हमें हर रोज सफलता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका राजन्दा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर बच्चों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन नौशीन व सोनी ने किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र, विनय, पाण्डे, रीता, ज्योति, मिनी, वंदना व अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।

You cannot copy content of this page