Varanasi ऑन द स्पॉट 

36वीं वाहिनी पीएससी : आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया, जवानों ने शपथ लिया

Varanasi : 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पांडेय की मौजूदगी में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अमर बहादुर अविचल पांडेय, कैलाश नाथ सिंह और वाहिनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी उपस्थित थे।

सभी अधिकारी-कर्मचारी को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। शपथ में दोहराया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।

हम सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक, सद्भाव, सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। इस दौरान सेना नायक ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर विस्तृत वक्तव्य दिया। देश के लिए आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए जवानों और लोगों को याद कर उनके वीरगाथा पर संबोधन दिया गया।

You cannot copy content of this page