Politics 

अनुष्का का जाना खल गया- अनिल राजभर

पिता को दिया 4 लाख रुपये का स्वीकृत पत्र

Varanasi : उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर अपने विधानसभा क्षेत्र की बास्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का सिंह पटेल की मौत के बाद उनके घर चुप्पेपुर गांव पहुंचे। मंत्री ने अनुष्का के परिवार के लोगों के साथ बैठकर उनको इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। अपनी संवेदना व्यक्त की। उतर प्रदेश सरकार द्वारा अनुष्का पटेल के पिता को 4 लाख रुपये स्वीकृत राशि प्रदान की।

दरअसल, शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव की बास्केटबॉल खिलाड़ी अनुष्का सिंह की 30 मई को आंधी के समय पेड़ की डाल गिरने से उसकी जद में आने से मौत हो गई थी। दूसरी ओर मंत्री ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित फूलचंद कनौजिया के पत्नी के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत सरकार द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायताा राशि प्रदान की। अनिल राजभर ने कहा कि शिवपुर ने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है। उसमें से एक अनुष्का भी थीं। इस क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। बोले, अनुष्का का जाना खल गया।

You cannot copy content of this page