Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

CHS में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया : इन दो कक्षाओं में लॉटरी से होगा प्रवेश, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Varanasi : BHU के विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (कमच्छा), सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (कमच्छा), श्रीरणवीर संस्कृत विद्यालय, (कमच्छा) और बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेंट्रल हिंदू स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं। प्रवेश प्रक्रिया के तहत LKG, Nursery, कक्षा One तथा कक्षा Six में ई-लॉटरी के माध्यम से प्रवेश होगा जबकि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला मिलेगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। प्रवेश फॉर्म में संशोधन 31 मार्च से चार अप्रैल तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध है।

प्रवेश परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है। बीएचयू सीएचएस में प्रवेश के लिए कोरोना काल (2020) में एहतियातन ई- लॉटरी सिस्टम अपनाया गया था। उसके बाद वर्ष 2021 और 2022 में कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर भी लॉटरी से ही प्रवेश का फैसला किया गया था। बीएचयू के विद्यालयों में कक्षा एक और छह में प्रवेश के लिए सर्वाधिक आवेदन आते हैं। पिछली बार लॉटरी सिस्टम से प्रवेश को लेकर काफी प्रदर्शन हुए थे, जिसे देखते हुए कक्षा सात, 8, 9 और 11 में इस बार दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराया जा रहा है।

You cannot copy content of this page