बेहतर काम की सराहना : BLW में बेहतरीन काम करने वाले 186 कर्मचारियों का सम्मान
Varanasi : बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने टीटीसी ऑडिटोरियम में आयोजित एक सादे समारोह में साल 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिक विभाग, बरेका इंटर कॉलेज और बरेका खेलकूद संघ के कुल 186 कर्मचारियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू, वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कर्मशाला आर.के.चौधरी, प्राचार्य, बरेका इंटर कॉलेज राजेश सैनी, सहायक कार्मिक अधिकारी पियूष मिंज मौजूद थे।