Varanasi 

हमेशा की तरह इस बार भी वन विभाग लगाएगा पौधे, 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित

Varanasi : वन विभाग के पास शहरी क्षेत्र में जमीन नहीं है। ऐसे में लक्ष्य की पूर्ति के लिए नगर के साथ ही सरकारी विभागों व कार्यालयों में खाली भूमि पर पौधे लगाएगा। इस साल शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस क्रम में 39 जीटीसी की 90 हेक्टेयर जमीन संग सारनाथ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की एक व अरिहंत नगर कॉलोनी की चार हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करने की तैयारी की गई है।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पांच वर्ष में शहरों को हरा-भरा बनाना चाहता है। उसकी घोषणा के अनुरूप कालोनियों एवं नगर निकाय की जमीन पर वन विभाग के अधिकारी पौधारोपण कर देखभाल करें तो शहर वनाच्छादित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पौधारोपण के बाद पौधे दोबारा नहीं देखे जाते। नतीजन अधिकांश पौधे सूख जाते हैं या लोग उखाड़ देते हैं।

You cannot copy content of this page