Breaking Crime Lucknow उत्तर प्रदेश देश 

Asad Ahmad Encounter : असद का था पुलिस के काफिले पर हमले का मंसूबा, अतीक की बेटे के मिट्टी में जाने की ख्वाहिश, बोला- मिट्टी में मिल गए हैं, माफियागिरी खत्म, फूट-फूटकर रोया

Asad Ahmad Encounter-Uttar Prades : उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यूपी के झांसी में एसटीएफ ने उसे मार गिराया है। इस दौरान शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया गै। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सुनकर अतीक की तबीयत कोर्ट रूम में ही बिगड़ गई। पहले वह खूब रोया और फिर चक्कर खाकर गिर पड़ा।

मिट्टी में जाने की ख्वाहिश

इसके बाद अतीक अहमद ने नैनी जेल जाते वक्त कहा कि यह सब उसकी वजह से हुआ है। वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए। इस मुद्दे पर यूपी में राजनीति भी शुरू हो गई है। अतीक ने कहा कि हम मिट्टी में मिल गए हैं। माफियागिरी खत्म हो गई है। उधर, सत्ता पक्ष इसे अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रहा है। वहीं, असद और गुलाम के एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झूठा एनकाउंटर बताया है। साथ ही एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की है।

खतरनाक था असद मंसूबा

असद और शूटर गुलाम हसन को मार गिराए जाने के बाजद इस एनकाउंटर पर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। असद का अतीक अहमद को छुड़ाने का प्लान था। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अतीक के काफिले पर हमले का इनपुट मिला था। असद और गुलाम काफिले पर हमले की फिराक में थे। काफिले पर हमला कर अतीक को छुड़ाने का प्लान था।

You cannot copy content of this page