डॉक्टर से पूछें अपने सवाल : आज दोपहर बाद से शाम छह बजे के बीच होगा लाइव टेलीकास्ट, इस तरह से आप हो सकते हैं कनेक्ट
Varanasi : बीमारियों के बारे में जागरूक करने, लोगों की जिज्ञासाओं और शंकाओं के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में गुरुवार को शाम तीन से छह बजे के मध्य एनआईसी के माध्यम से डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम के तहत लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।
इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकािरियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किए हैं।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टॉयफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल और नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित किया गया है। सीएमओ ने अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग सहित आईसीडीएस, कृषि, पशुपालन, अल्पसंख्यक विभागीय अधिकारियों व डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, बीएमजीएफ, पाथ, टीएसयू और स्वयं सेवी संस्थाएं, इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम से इस तरह जुड़ें
वेबकास्ट पर लाइव प्रसारित कार्यक्रम डॉक्टर से सुनिये को देखने-सुनने के लिए यूआरएल लिंक https://webcast.gov.in/up/helth से जुड़ा जा सकता है। सीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि सभी एएनएम, सीएचओ, संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने टैबलेट, स्मार्ट फोन, लैपटॉप-डेस्क टॉप के माध्यम से लिंक से जुड़ने और समुदाय के पांच से दस लाभार्थियों और अभिभावकों को प्रसारण से जोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ कर्मी अपने साथ प्रसारण में जोड़े गए लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर स्थानीय वाट्स-अप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। जिलों से ऐसे ही चयनित फोटोग्राफ प्रादेशिक व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।
पैनल में ये होंगे शामिल
डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में प्रदेश शासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, बीएमजीएफ, पाथ और टीएसयू के अधिकारी मौजूद रहेंगेे।