Breaking Crime Lucknow उत्तर प्रदेश 

Atiq Ahmed And Ashraf Shot Dead : CM Yogi खफा, अतीक और अशरफ के हत्याकांड की होगी न्यायिक जांच, सुरक्षा में तैनात इतने पुलिसवाले सस्पेंड

Uttar Pradesh Big Breaking : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं। अब प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रयागराज में कमान संभालेंगे। इससे पहले स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने भी सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर चर्चा की। समझा जाता है कि स्पेशल डीजी ने सीएम योगी को अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े घटनाक्रम और मौजूदा परिस्थिति के बारे में जानकारी दी।

उधर, सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए। प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर दिए गए हैं। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए। तीनों हमलावर मौके पर पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद वाराणसी सहित आसपास के जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। मुख्यालय से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page