Atiq Ashraf Murder Case : तीनों आरोपियों को लेकर प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई SIT
Uttar Pradesh News : माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी तीनों हत्यारों को लेकर प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जांच के लिए गठित SIT टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अतीक-अशरफ की हत्या के इन तीनों आरोपियों को तलब करने की मांग की है।
सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों को पहले नैनी जेल में बंद किया गया था लेकिन अतीक के गुर्गों के खौफ के चलते सोमवार को इन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आज इन तीनों को पेशी के लिए प्रतापगढ़ की जेल से कोर्ट लाया जाएगा। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। आरोपियों की सुरक्षा के लिए आरएएफ और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुलिस का दावा है कि अतीक और अशरफ की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं और वे एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। तीनों अलग जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अतीक व अशरफ की हत्या कर अपराध की दुनिया में शोहरत कमाना चाहते थे। तीनों ने एक समाचार वेबसाइट का फर्जी पहचानपत्र भी बनवा रखा था।