Atique-Ashraf Murder Case : जहां दफन हुआ था असद, उसी कसारी-मसारी में दफनाए जाएंगे माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ
Uttar Pradesh Big News : माफिया अतीक अहमद का 40 साल का साम्राज्य तहस-नहस हो गया है। साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद अब खत्म हो चुका है। वो और उसके भाई अशरफ की तीन शूटरों ने सरेआम हत्या कर दी। माफिया ब्रदर्स के हत्यारों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि वो भी गैंगस्टर बनना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने् अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। अतीक और अशरफ के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी चल रही है। दोनों भाईयों को कसारी-मसारी के उसी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जहां शनिवार को ही अतीक के बेटे असद को दफनाया गया था। कब्रिस्तान में दोनों माफिया ब्रदर्स की कब्रें खोदी जा रही हैं। कब्रिस्तान के बाहर RAF को तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद अतीक और अशरफ को यहीं दफनाया जाएगा।जिसको लेकर कब्रिस्तान में जेनरेटर की भी व्यवस्था की गयी है।
अतीक-अशरफ की तीन शूटरों ने कर दी हत्या
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई, जहां दोनों को मेडिकल के लिए लाया गया था। मेडिकल के बाद शूटरों ने सेकेंड भर में 10 फायर किए और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। अतीक को ठीक उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई। सबसे बड़ी बात ये है कि बिना नंबर वाली बाइक से आए सवारों ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना के बाद तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ देर में ही पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने वाली है।