Breaking Crime Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश 

Atique-Ashraf Murder Case : पति के जनाजे में भी नहीं पहुंची शाइस्ता, 13 अप्रैल को ही हो जाता अतीक का ‘खात्मा’, इस वजह से शूटरों ने प्लान किया था चेंज

Uttar Pradesh Big News : माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ को दफना दिया गया है। अतीक को आखिरी बार विदा करने उसके दोनों नाबालिग बेटे एहजम और अबान एंबुलेंस के साथ पहुंचे थे। ये दोनों वही बेटे हैं जो बाल सुधार गृह में थे।

अतीक के पांच बेटे थे जिनमें अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, उमर लखनऊ की जेल में बंद है और तीसरे नंबर का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान में पहुंची थी।वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता पति के जनाजे में भी नहीं पहुंची। इस बीच अतीक की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

इसलिए बदला शूट न करने का फैसला

अतीक की हत्या करने वाले शूटर्स 2 अप्रैल 2023 से ही प्रयागराज में थे। वे 13 अप्रैल को ही अतीक को मार देना चाहते थे लेकिन उस दिन अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया इसलिए उन्होंने शूट न करने (हत्या न करने) का फैसला लिया। एक स्थानीय नेता ने शूटर को प्रयागराज में कमरा दिलाने में मदद की थी।

15 अप्रैल की तारीख चुनी

इसके बाद शूटरों ने प्लान बदलकर 15 अप्रैल की तारीख चुनी जब अतीक और अशरफ दोनों को पुलिस कस्टडी में रूटीन मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाना था। शनिवार (15 अप्रैल) देर रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

You cannot copy content of this page