सोनाचूर किसानों के लिए ATM : अधिक उपज देने वाले धान की विशेषता बताई गई, कृषि वैज्ञानिकों ने कहा- जिंक और आयरन से भरपूर, गिनाए मुनाफे
Om Prakash Chaudhari
Ghazipur : कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जेपी सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ. अविनाश कुमार राय और वैज्ञानिक डॉ. शशांक सिंह ने किसानों को खेती के प्रति तत्परता प्रोत्साहित के लिए गाजीपुर के बारचवर ब्लॉक अंतर्गत गांव बाकी खुर्द के प्रगतिशील किसान राजेश सिंह के खेत में सोनाचूर धान की बोआई करवाया।
कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी सिंह ने कहा कि सोनाचूर चावल को न केवल स्वाद और सुगंध का राजा कहा जाता है बल्कि किसानों का एटीएम भी है। इसमें जिंक और आयरन प्रचुर मात्रा में होने के साथ ही पोषण से भरपूर होता है। यह प्रजाति रोग और कीट के प्रति संवेदनशील होता है। इसके उपज भी अच्छी होती है।
