ब्लाक प्रमुख के आवास की कुर्की : साल 2015 में कायम हुआ था इस आरोप में मुकदमा, चस्पा की गई थी 82 की Notice
Varanasi News : गाजीपुर में करंडा के वर्तमान ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव के रमरेपुर पहाड़िया स्थित घर पर शनिवार को कुर्की की कार्रवाई के लिए गाजीपुर पुलिस पहुंची।
ब्लाक प्रमुख के खिलाफ साल 2015 में गैंगस्टर एक्ट में के तहत करंडा थाने में मुकदमा कायम हुआ था। कार्रवाई के दौरान ACP कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद रहे।

पुलिस की साझा टीम आरोपित की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई हुई। करंडा ब्लाक प्रमुख आशीष यादव फरार चल रहा है। अदालत ने उसे धारा 82 के तहत फरार घोषित करते हुए कुर्की की उद्घोषणा का आदेश दिया था।
पिछले दिनों पुलिस ने आशीष के गाजीपुर और बनारस के रमरेपुर स्थित आवास पर डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा किया था। पुलिस ने अब उसके रमरेपुर स्थित आवास पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की है।