40 दिन पहले नोटिस चस्पा कराई गई थी : हरिद्वार की अदालत के आदेश पर भगोड़े व्यापारी के घर कुर्की
Varanasi : हरिद्वार की अदालत के आदेश पर मंडुआडीह के भगोड़े व्यापारी के घर पर शनिवार देर रात तक कुर्की की कार्रवाई की गई।
भुल्लनपुर स्थित प्रेम निकुंज कोठी पर एएम इंडस्ट्रीज के मालिक अंजन नारायण सिंह के घर पुलिस पहुंची। सामान जब्त कर वहीं के एक कमरे में सील कर दिया।
दरअसल, हरिद्वार के सेक्टर-2 बी सिडकुल निवासी भोलानाथ सिंह पंखे के थोक कारोबारी हैं। साल 2011-12 में उनसे अंजन नारायण सिंह ने संपर्क कर थोक में पंखे मंगवाना शुरू किया।
भोलानाथ सिंह ने बताया कि शुरू में अंजन नारायण सिंह ने एडवांस रुपये देकर विश्वास जीता। पहले चार लाख रुपये दिये, तब नौ लाख का माल उन्होंने भेजा। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये और दिये, इस पर उन्होंने और पंखे भिजवाये।
बताया, 2013-14 तक करीब 18.50 लाख रुपये का माल भेजा लेकिन बदले में अंजन ने महज नौ लाख दिये। इसके बाद कई बार रुपये मांगे लेकिन अंजन टालमटोल करने लगे।
इस पर भोलानाथ कोर्ट चले गये। मामले में केस दर्ज हुआ। तब से आरोपित फरार है। 40 दिन पहले कुर्की की नोटिस भी चस्पा कराई गई थी।