मां को इलाज के लिए लेकर जा रहे प्रोफेसर पर हमला : चौराहे पर मनबढ़ दुकानकारों ने घेरकर पीटा, दी जान से मारने की धमकी
Varanasi : रामनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौराहे पर दुकानदारों ने रविवार की शाम हरिश्चंद्र कॉलेज के प्रोफेसर पर हमला कर दिया। मनबढ़ दुकानदार ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की। दरअसल, प्रोफेसर धीरेंद्र पांडेय अपनी मां के इलाज के लिए चंदौली जा रहे थे।
पंचवटी चौराहे के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक चालक को समझा रहे थे तभी मौके पर ट्रक चालक का पक्ष लेते हुए दुकानदार आकाश यादव ने प्रोफेसर के साथ मारपीट की। अन्य दुकानदारों ने भी उन्हें घेर लिया और मारने को उतारू हो गए। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के पहुंचने के बाद सब हटे।
उन्होंने रामनगर थाने में तहरीर दी है। चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडेय वाराणसी के हरिश्चंद्र कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। वे रविवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां उर्मिला देवी को इलाज कराने चंदौली के एक होम्योपैथिक डॉक्टर के पास कार से जा रहे थे। वे जैसे ही रामनगर के पंचवटी चौराहे पर पहुंचे पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
उनको हल्की चोट भी आई। वे गाड़ी से उतरकर ट्रक चालक को नीचे उतरने को कहने लगे। इतने में पास के चाय पान के मनबढ़ दुकानदार और रास्तापुर निवासी आकाश यादव ने ट्रक चालक का पक्ष लेते हुए प्रोफेसर पर हमला कर दिया। उन्हें पीटने लगा। धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस से करूंगा, इसपर पास के सभी दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और मारने को उतारू हो गए। उनके साथ हाथापाई करने लगे।
यह देखकर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सिपाही सुनील गोंड दोड़कर आए। दुकानदारों को भगाया। आकाश यादव और दुकानदारों ने धमकी दिया कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। प्रोफेसर ने रामनगर थाने में लिखित तहरीर दी है। कस्बा इंचार्ज शिव सहाय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। ट्रक को पकड़ लिया गया है और मारपीट के आरोपी की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दुकानदार अक्सर सड़क पर जा रहे राहगीरों से दबंगई और मारपीट करते हैं। कई बार लोगों को पीटकर पैसे आदि छीनने की भी घटनाएं हुई हैं पर पुलिस जानकर अनजान बनी हुई है। चौराहे पर लगी दर्जनों दुकानें भी अवैध तरीके से लगाई गई हैं। जिससे हमेशा जाम की स्थिति रहती है।


